अपने वेतन से दो शिक्षक किए नियुक्त,पेश की मिसाल

1
67

सिरमौर की मुख्य अध्यापिका को नमन

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िला में एक मुख्य अध्यापिका ने मिसाल पेश की है, सिरमौर के उच्च विद्यालय तारापुर चासी की मुख्य अध्यापिका नीलू चौहान ने सरकार और विभाग की ओर देखे बिना अपने खर्चे पर दो शिक्षक नियुक्त कर दिए हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आये। मुख्याध्यापिका अपने वेतन से क्षेत्र के दो पढ़े-लिखे युवाओं को हर महीने अपनी क्षमता अनुसार 2500-2500 रुपये दे रही है, जनवरी 2023 में स्कूल से नॉन मेडिकल शिक्षक का तबादला हो गया था और परीक्षाएं सिर पर थी ऐसे में बच्चों के भविष्य का सवाल सामने आकर खड़ा हो गया। मुख्य अध्यापिका ने फरवरी में ही सरकार और विभाग की ओर से देखे बिना अपने खर्चे पर दो शिक्षक नियुक्त कर दिए ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए आरती देवी और हितेंद्र सिंह को नियुक्त कर उन्हें प्रतिमाह अपने वेतन से 2500-2500 रुपये दे रही है। इनमें से एक शिक्षक छठी से आठवीं और दूसरा शिक्षक नवीं और दसवीं के बच्चों को गणित की पढ़ाई करवा रहा है।
शिक्षा सत्र 2023-24 का सितंबर माह चल रहा है। सरकार और विभाग ने अभी तक यहां शिक्षक नहीं तैनात किए हैं। स्कूल में 32 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है वो ट्यूशन फीस दे सके। ऐसे में नीलू ने अभिभावकों पर बोझ डालने की बजाय अपने खर्च पर शिक्षक नियुक्त किए हैं,जो काबिल ए तारीफ़ है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here