आप नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, SC से 42 दिन की अंतरिम जमानत मंजूर

0
191

मनी लांड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के आप नेता एवं पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्हें 42 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है। ऐसे में वह 360 दिन बार जेल से बाहर आएंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगडऩे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था उसे एक तानाशाह मारने पर तुला है।

श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको ख़त्म कर देने की। वह सिर्फ ‘मैं’ में ही जीता है। वह सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं। वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लडऩे की शक्ति दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here