पाँवटा साहिब के लोकप्रिय विधायक व पूर्व में रहे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासो से पुरूवाला कांशीपुर से कुण्डियो के लिए बाता नदी पर 180 मीटर का डबल लेन पुल जिसकी लागत लगभग 27 करोड़ व कीरतपुर से टोका के लिए 150 मीटर का सिंगल लेन PSC पुल जिसकी लागत लगभग 11 करोड़ हैं नाबार्ड के माध्यम से स्वीकृत हो गया हैं।
पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने इन दोनों पुलो के निर्माण के लिए इन्हें अपनी विधायक प्राथमिकता में डाला था।
इन दोनों पुलो के निर्माण के लिए विधायक सुखराम चौधरी ने प्रशासन,स्थानीय प्रतिनिधियो व स्थानीय लोगो के प्रयास से इन पुलो के निर्माण के लिए सारी औपचारिकताये पूरी कर अपनी विधायक प्राथमिकता में डाल कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी थी।अब इन दोनों पुलो को एक साथ स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगो में ख़ुशी की लहर हैं।
इससे पहले भी विधायक सुखराम चौधरी के प्रयासों से बाता नदी पर कोटडी व्यास से माजरा,किशनपुरा से संतोषगढ़ पुरूवाला,गुलाबगढ़ से फतेहपुर पुलो को स्वीकृति दिलवाई हैं ताकि यहाँ के जनमानस को जीवन सरल व सुगम हो सके।इसके अलावा बाढ के नियंत्रण के लिए बाता नदी का चैनलाईजेशन करवाया गया हैं।
इन दोनों पुलो की स्वीकृति के बाद यहाँ के लोगो में ख़ुशी की लहर हैं।