कटासन देवी मदिर में 150 भक्तों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर

0
182

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब की और से राम नवमी पर कटासन देवी मंदिर में मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर में आये भक्तों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी। शिविर जनरल सर्जन , जनरल फिजिशियन एवं नेत्र जाँच विशेषज्ञ ने लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं मरीजों का सही मार्गदर्शन किया।
अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की माता के नवरात्रों के अंतिम दिन राम नवमी पर मंदिर में माता के दर्शनों के लिए आये लोगों को मंदिर परिसर में ही जाँच एवं परामर्श की सुविधा दी गयी। इस शिविर में आस पास के क्षेत्रों के लगभग 150 लोगों ने जाँच करवाई।
स्वस्थ सिरमौर स्वस्थ सिरमौरी अभियान में श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की सभी शाखाये अपने अपने स्तर पर नियमित मुफ्त शिविरों का आयोजन कर रही है। शिविर के माद्यम से लोगों को उनके अपने क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने में हम कामयाब हो रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here