कांग्रेस नेता अवनीत सिंह मंडी सदर के प्रभारी नियुक्त

0
60

पांवटा साहिब के अवनीत सिंह मंडी सदर के प्रभारी नियुक्त

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष की अगवाई में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है। इस दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पांवटा के कांग्रेस नेता प्रदेश सचिव सरदार अवनीत सिंह लांभा को मंडी सदर लोकसभा क्षेत्र में चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया है। जिसकी रविवार को नोटिफिकेशन जारी की गई है।

मंडी सदर का प्रभारी नियुक्त होने पर अवनीत सिंह लांभा ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव में

कांग्रेस को मंडी सदर से बढ़त दिलाने के लिए अपनी भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी के साथ-साथ शिमला संसदीय सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में आएगी। साथ ही हिमाचल की बची हुई दो सीट भी कांग्रेस पार्टी जीतेगी। उन्होंने दिव्य हिमाचल से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों ने इस बार सरकार बदलने का मन बना लिया है। प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में जनता द्वारा कांग्रेस की सरकार बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हम चुनाव में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अच्छी बढ्त लेकर अपने प्रत्याशी को दिल्ली भेजेंगे।