कोटडी व्यास का नितिन हॉकी स्टेट हॉस्टल के लिए सिलेक्ट

0
213

जिला सिरमौर के पोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटडी ब्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास स्कूल के छात्र नितिन 10th क्लास का चयन हॉकी हॉस्टल सुंदर नगर के लिए हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है *स्कूल प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा* व समस्त स्टाफ ने नितिन को हॉकी हॉस्टल में सिलेक्ट होने के लिए बहुत-बहुत शुभ आशीर्वाद व बधाई दी
*ग्राम पंचायत प्रधान श्री सुरेश* *कुमार जी उप प्रधान अनिल कुमार* सभी वार्ड सदस्य नितिन के सेलेक्ट होने पर नितिन को उनके पेरेंट्स को बधाई दी है व स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों को विशेष बधाई दी!
*सुरेश कुमार प्रधान जी ने बताया जैसा की विदित है* राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास श्री *अजय शर्मा प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में दो वर्षों से स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है उसके लिए समस्त स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई! और शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को* भी विशेष बधाई जिनके दिशा निर्देश व मेहनत पर बच्चे स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नए नए आयाम बना रहे हैं कोटडी व्यास पंचायत के शिक्षकों श्री प्रभात कुमार डीपीई, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक श्री जयप्रकाश ज़ी जोगिंदर सिंह, श्री लाल चंद जी श्री विषम कुमार शास्त्री ने भी इस बच्चे को सिलेक्ट होने पर बहुत-बहुत बधाई दी है स्कूल स्टाफ व शारीरिक शिक्षक को भी बधाई दी है
सूबेदार लेखराज, श्री निरंजन सिंह पुलिस विभाग उन्होंने नितिन व उसके पिता अशोक कुमार को इस उपलब्धि पर विशेष बधाई दी शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि नितिन गरीब परिवार से है हॉकी के लिए उसका जज्बा हम सबके समक्ष है उसको उज्जवल भविष्य के लिए भी शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी शुभ आशीर्वाद व बधाई दी है हॉकी कोच पंकज सकलानी, डीपीई नीरज महेश्वरी ने भी हॉकी खेल छात्रावास सुंदरनगर में सिलेक्ट होने के लिए नितिन को शुभ आशीर्वाद दी है स्कूल स्टाफ लेक्चरर राजेश नीलम रचना धवन चतर चौहान व अन्य शिक्षक ओम प्रकाश मोहन अमेरिक व ज्योति कुमारी शास्त्री शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी डीएम रवि कुमार इस अवसर पर नितिन के पेरेंट्स को विशेष बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here