गाँव बहराल मे हाथियों के झुंड ने किसानो का किया नुकसान

0
248

गाँव बहराल मे हाथियों ने किसानो के खेत मे लगे दो टूबवेल के पाइप तोड़ डाले और कई भीगे गेहूँ कि फसल को बरबाद कर दिया। और इसके बाद हाथियों का झुण्ड गुरु द्वारा कोंच बेली कि फेंसिंग तारे तोड़ कर हाथी गुरुद्वारे के आनदर दाखिल होकर काफ़ी नुक़सान किया। इस मोके पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष Jasvinder singh Billing ,हर्षमोहन रिंज ओफिसर माजरा ,श्रीमती हमामी जी वन विभाग गार्ड ,अमरीक सिंह वन विभाग गार्ड, क़बूल सिंह वन विभाग गार्ड व कई किसान उपस्थित रहे।और गाँव बहराल के किसानो ने वन विभाग से यह माँग कि है कि जल्द इन हथियो का कोई समाधान करें वरना किसान वन विभाग का घेराव करेंगे। और इस मोके पर उपस्थित रिंज ओफिसर हर्ष मोहन जी ने किसानो को यह असुवासन दिया है कि जल्द वन विभाग इन हाथियों को दूर के जंगलो मे खदेड़ देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here