पांवटा साहिब के जगतपुर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बता दें कि एक फैक्ट्री परिसर मे 30 वर्षीय शाहिद का शव मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या डंडों और पत्थरों से मार मार कर की गई है। शव को कई वर्षों से बंद पड़ी इंडियन टेक्नॉमैक फैक्ट्री के पीछे फेंका गया है जोकि जगतपुर गांव का ही रहने वाला है।
वहीं, एडिशनल एसपी सोमदत एवं एसपी रमण कुमार मीना ने मौके पर जाकर घटनास्थल का भी जायजा लिया।
एसपी सिरमौर रमण कुमार मीना ने प्रैस वार्ता के माध्यम से इस हत्या का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या करने वाला सलमान उसी का दोस्त था, और दोनों युवक नशे के आदि थे। सलमान के मृतक शाहिद की पत्नी के साथ प्रेम संबंध थे। ऐसे में शाहिद सलमान के प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था। इसलिए सलमान में योजनाबद्ध तरीके से शाहिद की डंडे और पत्थरों से मार मार कर हत्या कर दी।
एसपी सिरमौर ने बताया कि सलमान को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक की मदद ली जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।