जगतपुर मर्डर केस में मृतक की पत्नी अरेस्ट

0
185

आरोपी का साथ देने के मिले सबूत, पांच दिन के रिमांड पर भेजी

पाँवटा साहिब

पांवटा साहिब के जगतपुर में पिछले सप्ताह पहली जून को हुई हत्या के मामले में पांवटा पुलिस ने जांच के दौरान इस मामले में मृतक की पत्नी समीना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए कॉल ट्रेस, सीडीआर व अन्य कई तथ्यों को देखते हुए समीना को उसके घर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने के बाद समीना को अदालत में पेश किया गया, जहां से समीना को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा इस मामले में पहले ही गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलमान को भी अदालत में दोबारा पेश किया गया, जहां

दोनों आरोपियों से पूछताछ में होंगे अहम खुलासे

अदालत ने उसे भी फिर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक शाहिद की पत्नी समीना द्वारा इस हत्या में सलमान का साथ देने के साक्ष्य मिले हैं। साथ ही आरोपी सलमान व समीना ने मिलकर हत्या की है इसके भी साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान दोनों से पूछताछ की जा रही है तथा जल्द ही इसमें हत्या किन कारणों से की उसका खुलासा होगा। इस हत्या के दौरान पुलिस को शाहिद का कटा हुआ हाथ मिला था। साथ ही उसका एक अंगूठा भी गायब था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here