खिलाड़ियों को करना पड़ रहा असुविधाओं का सामना
स्वर्ण जयंती राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय माजरा में ग्राउंड की हालत ख़राब के बावजूद ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा ही हालाँकि इस बारे स्कूल प्रशासन के द्वारा डिप्टी डायरेक्टर को इस बारे सूचना दो गई थी उसके बावजूद भी माजरा स्कूल में टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया है जिसमें ज़िला सिरमौर के विभिन्न खंडों की टीम के 750 खिलाड़ी भाग ले रहें है इन खिलाड़ियों को खेलने के लिये ग्राउंड भी सही से उपलब्ध नहीं हो पा रहें है वही माजरा स्कूल में टूर्नामेंट होने के बावजूद बास्केटबॉल की प्प्रतियोगिता के लिए माजरा के किसी निजी स्कूल के ग्राउंड भी उपयोग करने पड़े तथा माजरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर देवी नगर में फुटबॉल की प्रतियोगिता करवानी पड़ीf1852f8a-7567-439d-9885-3da0e5fc165f
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब माजरा ग्राउंड में सुविधाओं की कमी है तो प्रशासन को इस बारे पहले यागत करवा दिया गया था तो यहां पर इन खिलाड़ियों के मजाक बनाने के लिए क्यों मैदान में उतर जा रहा है वही एथलीट खिलाड़ियों का भी कहना है कि ट्रैक पर पत्थर है तथा उन ट्रैक पर दौड़ने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही बैडमिंटन ग्राउंड को पेट से मार्क ना कर कर चौक से मार्क करवाना पड़ा है तथा प्रतियोगिता शुरू हुई तीसरे दिन के बाद आज वॉलीबॉल का मैदान भी अभी तक तैयार नहीं हो पाया था जिसके लिए खिलाड़ियों व उनके अभिभावक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
जब इस बारे एडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैदान की हालात के बारे प्रशासन को पहले ही अवगत करवा दिया गया था परंतु उसके बावजूद भी यहां पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।जब से माजरा में हाकी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड बनाया गया है बाकि मैदान की हालात खराब हो गई है