तिब्बती क्लोनी सतौन में कथोक नीमापा मोनेस्ट्री की ओर से पिछले तीस दिनों से चले धार्मिक अनुष्ठान का आज विधिवत् समापन हुआ।

0
162

सतौन। तिब्बती क्लोनी सतौन में कथोक नीमापा मोनेस्ट्री की ओर से पिछले तीस दिनों से चले धार्मिक अनुष्ठान का आज विधिवत् समापन हुआ। इस समारोह में जयकुमार गुरंग चेयरमैन सिक्किम इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पोरेशन ने बतोर मुख्य अतिथि शिरत की। आयोजक कथोक जेशेद रिंपुजी ने बताया कि इस अनुष्ठान में महामहिम दलाईलामा की दीर्घायु एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान में भारत के विभिन्न राज्यों के 80 बोद्ध भिक्षुओं ने तीस दिनों पूजा अर्चना की । इस अवसर में जापान, अमेरिका, नेपाल, मलेशिया आदि देशों से आऐ बौद्ध अनुयायियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर सतौन पंचायत में कार्यरत सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here