दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

0
228

राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक

दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

पांवटा साहिब 04 अक्तूबर – निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पांवटा साहिब में आज राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जिला आइकॉन दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत तथा व्यंगात्मक तथ्यों के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया।


विवेक महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया। मतदाताओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से चुनाव सम्बंधित विभिन विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भरली टी.एस. चौहान, प्रवक्ता सुशील तोमर, स्वीप नोडल अधिकारी जीवन जोशी उपस्थित रहे।

-०-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here