दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में लग गई थी आग

0
116

विमान की एयर कंडीशनिंग इकाई में आग लगने के कारण आज दिल्ली से 175 यात्रियों के साथ एयर इंडिया की उड़ान एआई-807 वापस लौट आई। फ्लाइट की इमरजेंसी करवाई गई।
नई दिल्लीः दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज शाम लगभग 5:52 बजे दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या- 807 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। दरअसल फ्लाइट के एसी यूनिट में आग लग गई थी। विमान में 175 यात्री सवार थे। फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर
दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि हमें शाम 6.15 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से आग लगने की सूचना मिली। हमने दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिल पाई है।
यात्रियों के लिए की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को उनके मूल गंतव्य बेंगलुरु तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को इस संबंध में जानकारी जल्द ही दी जाएगी। यात्रियों को संयम बरतने की अपील की गई है।