नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- सुक्खू सरकार पर है जनता को दी गईं रियायतें छीनने का भूत सवार

0
3

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के मंत्री प्रेस में आकर जनता से अपील कर रहे हैं कि वे खुद आगे आकर सरकार की ओर से दी जा रही बिजली पर सब्सिडी त्याग दें। वे चाहते हैं कि टैक्स चुकाने वाली जनता आपकी मौज के लिए वो छोटी सी रियायत भी वापस कर दें। पढ़ें पूरी खबर.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में दिन रात का अंतर है। सरकार चाहती है कि जनता ही स्वयं सब्सिडी छोड़ें और खुद इनके सिपहसलार सरकारी धन की मौज करें। अपने विस क्षेत्र दौरे पर सराज आए पूर्व मुख्यमंत्री ने एक मंत्री के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि कैबिनेट सब कमेटी मीटिंग के बाद मंत्री प्रेस में आकर जनता से अपील कर रहे हैं कि वे खुद आगे आकर सरकार की ओर से दी जा रही बिजली पर सब्सिडी त्याग दें। ऐसा करके मंत्री जनता को आखिर क्या दिखाना चाहते हैं कि तरह तरह के टैक्स चुकाने वाली जनता आपकी मौज के लिए वो छोटी सी रियायत भी वापस कर दें, ताकि आपके मंत्री, संसदीय सचिव, कैबिनेट रैंक वाले दर्जन भर सलाहकार दावतें उड़ाते रहें।