पटवारी 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार,

0
186

ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी को विजिलैंस की टीम ने 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलैंस की टीम ने आरोपी पटवारी को स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर दबोचा।

विजिलैंस की टीम के अधिकारियों के अनुसार थानाकलां पंचायत के घुघन गांव का स्वर्ण सिंह अपनी जमीन की तकसीम कराने के लिए पटवारी से आग्रह कर रहा था लेकिन पटवारी उसे तारीख पे तारीख दिए जा रहा था। जमीन की तकसीम करवाने की एवज में पटवारी ने स्वर्ण सिंह से 6000 रुपए की रिश्वत मांगी। उसने पटवारी को 6000 रुपए देने का समय तय किया। इसके उपरांत स्वर्ण सिंह ने इस सारे मामले की जानकारी विजिलैंस की टीम ऊना को दी।

विजिलैंस की टीम ने एसपी धर्म सिंह वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को शाम करीब 5 बजे पटवारी को पकड़ने के लिए स्वर्ण सिंह की सहायता से जाल बुना। स्वर्ण सिंह ने जैसे ही पटवारी को 6000 रुपए की राशि थमाई तो उसी वक्त विजिलैंस की टीम ने पटवारी विनोद कुमार को पटवार खाने से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी पहले भी कई लोगों से जमीन से संबंधित कार्यों को करने के लिए रिश्वत के तौर पर हजारों रुपए वसूल चुका है। इस दौरान विजिलैंस की टीम में इंदु बाला, जसवीर सिंह व सुमन वाला भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here