पांवटा साहिब के हीरपुर में बाहती विकास युवा मंच ने शादी समारोह में डीजे बजाने पर लगाया प्रतिबंध…

0
111

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के हीरपुर में बाहती विकास युवा मंच ने 23वां स्थापना दिवस मनाया। इसमें गांवों में गठित कमेटियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष नंदलाल परवाल ने की। बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष नंदलाल परवाल और चेयरमैन सुभाष चौधरी ने कहा कि डीजे से शादी में आए बुजुर्ग और हृदय के रोगियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे रोगी शादी में आने से ही गुरेज कर रहे हैं। इसलिए शादी समारोह में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में युवाओं को नशे से दूर रखने के खिलाफ अभियान चलाने, गिरिपार की पंचायतों में युवाओं की कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए दाताराम चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया और फूलपुर पंचायत में नीम चंद को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।इस अवसर पर भजन सिंह चौधरी, सुभाष चौधरी, रविंद्र कुमार, दर्शन लाल, सुखविंद्र आदि मौजूद रहे।