पांवटा साहिब: कौन थी चीख रही लड़की, PCR में रेस्क्यू…नहीं कलमबंद हुए बयान

0
1

पांवटा साहिब, 26 सितंबर : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती अपना जीवन दांव पर लगाकर सरकारी अधिकारी के आवास के परिसर में पहुंची। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब तलाशा जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक युवती दीवार फांदकर वन परिक्षेत्र अधिकारी (Range Officer) के सरकारी आवास में पहुंच गई थी। इस दौरान वह चीखने के साथ-साथ रो भी रही थी।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर पहुंची पुलिस की पीसीआर( PCR) वैन ने युवती को वहां से रेस्क्यू किया, लेकिन पुलिस ने अभी तक उससे बयान लेने की कोई आवश्यकता नहीं समझी। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में सरकारी महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी बुलाया था, लेकिन पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रही है कि असल मामला क्या है।

AMH न्यूज़ नेटवर्क ने पांवटा साहिब की सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) अदिति सिंह से इस मामले पर बातचीत की। अदिति सिंह ने दिन में कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शाम तक अपडेट दिया जाएगा। हालांकि, शाम तक उन्होंने फोन कॉल्स रिसीव नहीं किए। जानकारों का मानना है कि इस घटना की तह तक जाने के लिए खंड विकास अधिकारी (BDO) कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा सकता था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

एमबीएम न्यूज़ ने जब अदिति सिंह से पूछा कि क्या पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि पीड़िता कहां है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवती नशे में प्रतीत हो रही थी और खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है, लेकिन अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। उम्मीद की जानी चाहिए, पुलिस मामले की तह तक पहुंचेगी या नहीं। अटकले यह भी है कि पीड़िता का इस मामले में राजीनामा हो गया है।