अनुराग ठाकुर ने अपने एक भाषण में कहा की यदि चुनाव जीतने के बाद पांवटा साहिब में अगले 5 वर्षो में रेल नहीं आई तो में कभी भी चुनाव में पांवटा साहिब नहीं आऊंगा -संजु गर्ग

0
317

पांवटा साहिब में क्रिकेट स्टेडियम एवम रेल की आपार सफलता के बाद हवाई जहाज आने की संभावना बड़ी- संजु गर्ग

आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष संजु गर्ग ने बताया की पांवटा साहिब में पिछले 10 साल में अनुराग ठाकुर जी ने जितने भी चुनावी दौरे किए उतनी ही बार कोई ना कोई चुनाव को लेकर झुठी घोषणा की
जैसा की सभी पांवटा साहिब वासियों को पता है की पिछले चुनाव में जब अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार के लिए पांवटा साहिब आये तो उन्होंने पांवटा साहिब की भोली भाली जनता से कई झूठे वादे किए जिसने एक वादा पांवटा साहिब में बहुत समय से लंबित पड़ा रेल का मुद्दा था
जिसके लिए अनुराग ठाकुर जी ने अपने एक भाषण में कहा की यदि चुनाव जीतने के बाद पांवटा साहिब में अगले 5 वर्षो में रेल नहीं आई तो में कभी भी चुनाव में पांवटा साहिब नहीं आऊंगा
अब पांवटा साहिब में रेल और स्टेडियम तो आया नहीं लेकिन चुनाव आते ही ठाकुर जी दोबारा पांवटा साहिब प्रचार में आ गए और पांवटा साहिब की भोली भाली जनता को दोबारा बेकूफ बनाने पहुंच गए
क्या इस बार मंत्री जी पांवटा साहिब में हवाई जहाज की घोषणा कर के दोबारा जनता को बेकुफ बनाने आए हैं
परंतु इस बार पांवटा साहिब की जनता बेकूफ बनने के मुड़ में नहीं है इस बार पांवटा साहिब में कुछ नया देखने को मिलेगा
इसका अंदाजा तो पांवटा साहिब में भाजपा कार्यक्रताओं के निर्दलीय खड़े होने से ही लगाया जा सकता है जिससे साफ क्लीयर है की इस बार पार्टी में आपसी बहुत फुट है
जिसे आने वाले चुनाव में 12अक्तूबर को देखा जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here