वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन से मांगती है कि अब त्योहारों का सीजन शुरू होते ही पांवटा शहर में बाहर से मिलावटी दूध व पनीर आ रहा है। जिससे शहर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके चलते कई तरह की बीमारियां होने की संभावनाएं रहती है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र पांवटा साहिब वह आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों व रेहडी वालो द्वारा सब्जियों और फलों के मनमाने दाम लोगों से वसूले जा रहे है। इनके पास कोई रेट लिस्ट नहीं लगी होती है। इस पर भी स्थानीय प्रशासन को तुरंत उचित कानूनी कार्यवाही अमल लानी चाहिए।
परिषद के सदस्यों का कहना है की पांवटा साहिब शहर व बाजार में आए दिन बाइक, ई रिक्शा व गाड़ियों के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का शहर व बाजार में सामान खरीदने के लिए पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय प्रशासन से इस बारे में वन वे ट्रैफिक की मांग की गई थी मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है, और स्थानीय प्रशासन चुपचाप बैठा हुआ है।
इस मौके पर मौजूद रहे बालक सिंह, वाईएस भंडारी, टीसी गुप्ता व एमआर वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। जबकि 75 वर्ष पार कर चुके राकेश बेदी, केएस नेगी, सुंदरलाल मेहता व गुरदयाल सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा,
महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता, वीके गुप्ता, कुलवंत सिंह, अशोक, जेपी शर्मा, राकेश बेदी, पीसी शर्मा, राकेश गुप्ता, सुशील कुमार, विजय गोयल, नवल किशोर, पीसी भंडारी, दीप राम व अमरजीत आदि मौजूद रहे।