पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने सुचना प्राप्त हुई

0
89

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने सुचना प्राप्त हुई

सूचना मिलते ही एसडीएम पोंटा मोके पर पहुँच कर अपनी टीम के साथ मोके का मुआयना किया
जिसमें एक व्यक्ति लापता हुआ था। जिसका नाम अमान सिंह पुत्र श्री तेलुराम निवासी गांव कालाआम्ब डाण्डा आन्ज तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर वउम्र करीब 48 साल मालुम हुआ। जिसकी तलाश स्थानीय लोगो की सहायता से आपदा प्रभावित क्षेत्र में की गई। जो लापता उपरोक्त अमान सिहं की लाश टोंस नदी से ब्रामद हो चुकी है। जिसकी शिनाख्त इसके परिजनो द्वारा करवाई गई है।