पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने नवादा पंचायत में एक बोर का शिलान्यास किया

0
61

आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने नवादा पंचायत में एक बोर का शिलान्यास किया ।अब अकाल गढ़,नवादा,फूलपुर गांव के लोगों की पीने के पानी की प्यास बुजेगी।इस स्कीम से लंबे समय से पीने के पानी की किलत से जूझ रहे लोगों को पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
वही पूर्व विधायक ने कहा की पांवटा साहिब के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके नवादा पंचायत प्रधान मेहराज खातून,जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियन्ता जितेंद्र सिंह ठाकुर,सहायक अभियंता शाम सिंह पुंडीर,पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, अजरू खान,पूर्व प्रधान कमल जीत सिंह,धनवीर सिंह,मास्टर प्रीतम सिंह,पूर्व प्रधान मनजीत सिंह, मखन सिंह, जोगा सिंह आदि लोग मौजूद रहे