प्रदेश में 5 और 6 से बारिश बर्फबारी का अलर्ट

0
45

हिमाचल में मौसम फिर बदल गया है। विभाग ने पांच और छह जनवरी को भारी बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और तमाम विभागों को इस अवधि के दौरान अलर्ट रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के ऊना, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। बिजली और संचार दोनों

सुविधाओं पर पड़ेगा। बर्फबारी के बाद प्रदेश भर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। पांच डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखने को मिल रहा है। ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जबकि 24 घंटे पहले तक यहां माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ था। शिमला, कुल्लू, मनाली, चंबा, ऊना और सोलन में भी ठंड से राहत देखने को मिली है।