बड़ा चौक नाहन में लोगों ने एलईडी के माध्यम से देखा प्रदेश सरकार का शपथग्रहण समारोह

0
208

हिमाचल प्रदेश में नव निर्वाचित सरकार का प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक में बड़ी एलईडी के माध्यम से लोगों को सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री के रूप में पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
ऐतिहासिक रिज मैदान से इस शपथ ग्रहण समारोह के ऐतिहासिक पल को देखने के लिए नाहन में लोग बहुत उत्सुक दिखाई दिए और सुबह से ही बड़ा चौक में एकत्र होना आरंभ हो गए। बड़ा चौक नाहन में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बड़ी संख्या में लोगों ने रुचि पूर्ण ढंग से देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here