*कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह हिमाचल में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करेगी।*
*इस अभियान का शुभारंभ 26 जनवरी को मंडी जिला के दरंग विधानसभा क्षेत्र के पद्धर से होगा। प्रतिभा सिंह 25 जनवरी से शिमला से मंडी के लिए रवाना होगी। दो बजे शिमला से निकलेगी और पांच बजे सुंदरनगर में कुछ देर के लिए रुकेगी।*
इसके बाद वह जोगिंद्रनगर के लिए जाएगी और जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में ही रुकेगी। 26 को दरंग विधानसभा क्षेत्र के पधर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करेगी। इसके बाद 27 जनवरी को जिला प्रशासन मंडी की ओर से आयोजित दिशा कमेटी की बैठक अध्यक्षता करेगी। यह बैठक सुबह 11 बजे होगी। दोपहर बाद एनएचएआई के प्रोजेक्टों की समीक्षा करेगी साथ ही सर्किट हाउस मंडी में लोगों की समस्याएं भी सुनेगी। 28 को सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले धरोट में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लेगी।