माजरा ब्लॉक जिला योग ओलंपियाड में लड़के व लड़कियों के वर्ग में विजेता

0
60

पोंटा साहिब के ग्राम पंचायत व्यास के शाहिद कमल कांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में बाजार ब्लॉक की तरफ से योगा ओलंपियाड जिला स्तरीय प्रतियोगिता जोकि मानगढ़ के के नारंग ब्लॉक में आज संपन्न हुई उसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला में लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया! समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री श्री राजीव ठाकुर जी ने व स्थानीय प्रिंसिपल ब्लॉक बीपीओ प्रिंसिपल,एडीपीओ श्री धर्म पाल ठाकुर, भूतपूर्व महासचिव वीर सिंह ठाकुर व वर्तमान महासचिव हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ श्रीमती रेखा ठाकुर न बच्चों को ट्रॉफी व मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया! यह योग ओलंपियाड 5 और 6 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ में संपन्न हुई जिसमें आठ ब्लाकों की टीमों ने भाग लिया कोटडी प्याज के बच्चों ने माजरा ब्लॉक की तरफ से खेलते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया बॉयज कैप्टन हर्ष वह गर्ल्स कैप्टन अंशिका चौधरी ने बताया अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर हम लड़के व लड़कियों के वर्ग में जिला स्तर परविजेता बने हैं इसके लिए हमारी टीम हमारे शिक्षक की मेहनत का फल है टीम मैनेजर नरेश कुमार कलाध्यापक ने बताया कि बच्चों ने मनगढ़ में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया वही यह बच्चे अब स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व हमीरपुर में करने जा रहे हैं यह प्रतियोगिता 8 और 9 जून को नादौन जिला हमीरपुर में निश्चित हुई है इसके लिए हमारे स्कूल के पांच छात्र छात्राएं अंशिका कंचन हर्ष शिवानंद नंद योग ओलंपियाड में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे उधर इस उपलब्धि पर इन बच्चों के पेरेंट्स में खुशी का माहौल है स्कूल स्टाफ ने भी इस उपलब्धि पर सभी बच्चों को उनके शिक्षकों को बधाई दी है कोटडी व्यास पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार एसएमसी अध्यक्ष श्रीमान सिंह और सभी मेंबरों ने इस उपलब्धि पर इन बच्चों ब पेरेंट्स को बधाई दी है एसएमसी प्रधान मानसिंह, प्रधान श्री सुरेश कुमार जी ने बताया कि लगातार हमारा स्कूल खेलों के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है इसके लिए हमारे प्लेयर्स को उनके अभिभावक को बधाई व स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई!