मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नई दिल्ली से जारी प्रेस वक्तव्य

1
221

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूने आज नई दिल्ली से जारी एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि गत दिवस कोविड-19 पॉजिटिवपाए जाने के बाद वह क्वारंटाइन में हैं और उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोईलक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने केउपरांत वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभाचुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई सभी 10 गारंटियों को पूरा करनेके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेशवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं परखरा उतरने में हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है किकांग्रेस के ‘प्रतिज्ञा पत्र-2022’ में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस)की लंबित मांग के संबंध में किए गए वायदे को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पूराकिया जाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा किराज्य के वित्त विभाग को प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों की सुविधा के लिए ओपीएसके कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के सुझावोंपर विचार किया जा रहा है ताकि एक व्यवहार्य और व्यापक ओपीएस तैयार किया जा सके।उन्होंने अधिकारियों को पर्यावरणहितैषी वाहनों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए हैं,जिससे न केवल राज्य के आर्थिक संसाधनों पर बोझ कम होगा, बल्कि यह पहलपर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन विभागको इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा मिलेगा और सचिवालय और अन्य विभागों कोइलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषकसमुदाय को प्रोत्साहन प्रदान कर राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करनेपर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषिऔर बागवानी का योगदान लगभग 13 प्रतिशत है, इसलिए किसानों को उन्नत तकनीक कीजानकारी उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओंको रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा युवा उद्यमियों की सहायता के लिए एकविशेष स्टार्ट अप फंड बनाया जाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा किप्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है और प्रदेश सरकार लोगोंकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दृढ़ प्रयास करेगी।
..

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here