मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा चलाया गया मेरा गांव मेरा देश हो नशा मुक्त अभियान

0
105

मेरा गांव मेरा देश हो नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत राजकीय बहुतकनीकी पांवटा साहिब धौलाकुआं में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआं से इंस्पेक्टर परवीन ठाकुर व हेड कांस्टेबल अर्जुन,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संजीव शर्मा व मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल ने बच्चों को नशें से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे जागरूक किया।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मेरा गांव मेरा देश हो नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राजकीय बहुतकनीकी पांवटा साहिब धौलाकुआं में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने व पुष्पा खंडूजा ने में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताया साथ ही
छठी भारतीय रिजर्व बटालियन से आए इंस्पेक्टर प्रवीण ठाकुर ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो ,मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम ,साइबर अपराध आदि के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि नशा एक ऐसी लत है जो एक बार हो जाए तो उससे बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल है इसलिए *से नो टू ड्रग्स*

सर्वे के अनुसार यह रिपोर्ट आई है कि अगर किसी व्यक्ति को नशे की लत हो जाए तो वह उससे बाहर आसानी से नहीं निकल पाता

नशे के कारण व्यक्ति अपराधिक मामलों में उलझ जाता है तथा आज के समय में 20 में से 15 आपराधिक मामले नशे के कारण हो रहे हैं
इसलिए यह समय आप घर से बाहर पढ़ाई करने के लिए आए हैं तो इसमें आप लोग अपना ध्यान पढ़ाई में लगाएं तथा जो लोग आपको नशा करने के लिए उकसा रहे हैं उनकी शिकायत पुलिस को करें.

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालकों ने पॉलिटेक्निक के छात्रों को संस्था का हेल्पलाइन नंबर 97364 02006 भी उपलब्ध करवाया तथा कहा कि अगर बच्चों को किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो वह बेझिझक होकर संस्था के संचालकों से बात कर सकते है. संस्था के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए खुशियों का सहारा योजना चलाई गई है जिसमें बच्चों को पढ़ाई लिखाई संबंधित ज़रूरत का सामान संस्था के द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।

*मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम*

राजकीय बहुतकनीकी पांवटा साहिब धौलाकुआं में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा 6वी भारतीय रिजर्व बटालियन के इंस्पेक्टर परवीन ठाकुर ,हेड कांस्टेबल अर्जुन प्रिंसिपल वी के चौधरी ,कॉलेज लेक्चरर सचिन ,राजीव वर्मा व अन्य स्टाफ राम चंद्र ,डीएलएसए से संजीव के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया। तथा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम भी चलाई गई है जिसमें संस्था के द्वारा अभी तक लगभग 1500 पौधारोपण करवाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here