मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मिश्रवाला पंचायत पूर्व बीडीसी सदस्य फरीद खान के नेतृत्व में 100 हर्बल पौधे लगाए गए

2
155

मिश्रवाला पंचायत में आज मेरा गांव मेरा देश हो हरा भरा मुहिम के चलते मिश्रवाला पंचायत के कब्रिस्तान मैदान में हर्बल पौधे लगाए गए जिसमें
आंवला,हरड़,भेढा,अम्लताश आदि के 100 पौधे लगाए ग‌ए।

मिश्रवाला पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य तथा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सदस्य फरीद खान ने बताया कि मिश्रवाला पंचायत में आज युवाओं के द्वारा 100 से अधिक हर्बल पौधे लगाए गए तथा उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष अपनी पंचायत में पौधारोपण करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहते हैं वहीं उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वह मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम से जुड़े तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूर करें तथा उन पौधों की देखभाल भी करे जब तक वह बड़े नहीं होते अक्सर देखा जाता है कि लोग पौधरोपण कर देते हैं परंतु वह मात्र फोटो में ही रह जाता है तथा उन्होंने अपने साथ जुड़े युवाओं से भी निवेदन किया है कि वह उस पौधे की देखभाल भी करें।

वहीं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने फरीद खान व उनकी टीम का इस मुहिम में जुड़ने के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि मिश्रवाला टीम के द्वारा आज पौधारोपण किया है तथा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम में हिस्सा लिया है तथा अन्य लोगों से भी अपील है कि वह भी अपने गांव में पौधारोपण जरूर करें जिससे कि मेरा गांव मेरा देश हरा भरा हो सके।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here