मोबाइल मेडिकल यूनिट दे रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

0
29

चलता फिरता हॉस्पिटल दे रहा ग्रामीण क्षेत्र में घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए

समाज सेवा में अग्रणी हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा पांवटा साहिब क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य जांच की जा रही है तथा लोगों को स्वस्थय जीवन जीने संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है स्वास्थ्य विशेषज्ञ की टीम में शामिल डॉक्टर सपना भारद्वाज के नेतृत्व में एसपीओ उदय सेमवाल, लैब टेक्नीशियन नितीश रावत, फार्मासिस्ट याशिका के द्वारा पांवटा साहिब क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं

हर रोज हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा गांव गांव जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं डॉक्टर सपना भारद्वाज ने बताया कि “जनकल्याण कल का भविष्य” के मूल मंत्र को अपनाते हुए हंस फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर आम जनहित से जुड़े ऐसे कार्यों का आयोजन करवाया जाता है तथा लोगों को निशुल्क दवाइयां तथा लैब टेस्ट स्वास्थ्य जांच व जागरूकता अभियान आदि करवाए जा रहे हैं मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा हर माह की
1 व 13 तारीख को सुबह निहालगढ़ तथा शाम को भुंगरनी में
2 व 14 तारीख को सालवाला तथा शाम को पूरुवाला में
3 व 15 तारीख को सुबह गुलाबगढ़ तथा शाम को टोका में 4 व 16 तारीख को सुबह भगवानपुर तथा शाम को पिपलीवाला
5 व 17 तारीख को सुबह के समय शिवा तथा शाम को सनोग 6 व 18 तारीख को सुबह के समय कलथाना तथा शाम को किलोढ
7 और 19 तारीख को सुबह तारूवाला तथा शाम को बेहड़ेवाला
8 व 20 तारीख को सुबह के समय मानपुर देवड़ा तथा शाम को गुरुवाला
9और 21 तारीख को सुबह चिलॉय तथा शाम को रामनगर
10 व 22 तारीख को सुबह के समय बहराल तथा शाम को क्यारदा स्तीवाला में
11 व 23 तारीख को सुबह के समय सैनवाला बेहड़ेवाला तथा शाम के समय टोकियो
12 व 24 तारीख को सुबह बातामंडी तथा शाम को घूतनपुर में इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा चेकअप व निशुल्क दवाइयां तथा टेस्ट किए जा रहे हैं।