रोड बनाने के लिए हिमाचल को मिलेंगे 4000 करोड़ रुपए

0
4

रोड बनाने के लिए हिमाचल को मिलेंगे 4000 करोड़ रुपए

ऊना में बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण के लिए मिलेगा बजट

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई-4) के चौथे चरण में प्रदेश को 4000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी।

यह धनराशि प्रदेश के 800 गांवों को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित बनाने पर व्यय की जाएगी। उन्होंने यह बात गुरुवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे में अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। इस दौरे में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू उनके साथ रहे।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष करीब 3000 करोड़ रुपए का सहयोग केंद्र से मिला था, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास कार्य चल रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डा. रविंद्र, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विजय चौधरी, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हर्ष पुरी, अधिशाषी अभियंता दिनकर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
चिंतपूर्णी में लाएंगे बड़े प्रोजेक्ट
विक्रमादित्य सिंह ने चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में बड़े पैमाने की परियोजनाएं लाने की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री चिंतपूर्णी के लिए कुछ बड़े