लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर उपचुनाव का भी एलान

0
110

हिमाचल में बड़ा खेला
– लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर उपचुनाव का भी एलान
– केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया है।
– हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे।
– जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
– इसके साथ ही देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हिमाचल की खाली घोषित की जा चुकी 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया।
– इनमें धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, गगरेट, सुजानपुर, बड़सर और कुटलैहड़ विधानसभा सीट शामिल है।
– यह छह सीटें कांग्रेसी विधायकों को अयोग्य ठहराने जाने के बाद खाली हुई हैं।
– हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के हक में क्रॉस वोटिंग करने के बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था।
– इनमें से धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, गगरेट से चैतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत लखनपाल और कुटलैहड़ से कांग्रेस के देवेंद्र कुमार भुट्टो विधायक थे।
– लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन हिमाचल में 7 मई को जारी होगी।
– सात मई से 14 मई तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे।
– 15 मई को इनकी जांच होगी।
– 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
– बागियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को एंटी डिफेक्शन लॉ वाले मामले में सुनवाई होनी है
– उस दिन वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश सालवे बागियों की पैरवी सुप्रीम कोर्ट में करेंगे
– अगर सुप्रीम कोर्ट से उस दिन इनको राहत नहीं मिलती है तो फिर उपचुनाव ही होंगे
– अगर इनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो फिर उपुचनाव होंगे