शिमला संसदीय क्षेत्र से 02 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, अब 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

0
142

लोकसभा आम चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों को वापस लेने की अवधि के समाप्त होने के साथ ही अब 4-शिमला संसदीय क्षेत्र से 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं, जबकि 02 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी, 4-शिमला (अ.जा) संसदीय क्षेत्र, अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता कांग्रेस के उम्मीदवार रोबट कुमार, निवासी गाँव ढबलोग डाकघर ममलीग तहसील कण्डाघाट जिला सोलन तथा निर्दलीय उम्मीदवार कुंदन लाल कश्यप, निवासी गांव बगोटी, डाकघर बड़ोग, तहसील ठियोग, जिला शिमला ने अपना नामांकन वापस लिया है।
उन्होंने बताया कि अब चुनाव मैदान में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार मंगेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार रह गए हैं।