श्वेता के सलेक्शन पर बच्चों ने काटा केक

0
183

कोटडी ब्यास के खेल प्रांगण में श्वेता का राज्य छात्रावास में चयन होने पर कोटडी ब्यास के खेल प्रांगण मे श्वेता के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने केक कटवा कर विदाई पार्टी व शुभकामनाएं दी!नेशनल खिलाड़ी सनेहा हेडबॉल व योग राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्ष व अंशिका ने अपनी बधाई व
शुभकामनाये दी इस उपलक्ष पर सभी खिलाड़ी लड़कों और लड़कियों
हेड बॉल, योगा एथलेटिक जूदो जो सुबह-शाम श्वेता के साथ अभ्यास करते वह बहुत खुश नजर आये !खिलाड़ियों ने कहा कि इससे पहले भी हमारे स्कूल के या इस ग्राउंड से खिलाड़ी राज्य छात्रावास ब 5 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 2 वर्ष में 56 खिलाड़ी राज्य सतर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं इसके लिए हमारे शारीरिक शिक्षक व कोच धर्मेंद्र चौधरी जिनके अथक प्रयास से यह सब संभव हो पा रहा है उनका आशीर्वाद यू ही बना रहे वे बधाई के पात्र है छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने भी अपनी बधाई वह शुभ कामनाएँ श्वेता को दी भविष्य में वह अच्छे लेवल की खिलाड़ी बन कर इस देश का नाम रोशन करें!इस उपलक्ष पर बच्चों ने कोच को भी केक खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया है विदाई पार्टी में अंकिता महक कृतिका स्नेहा जोया रेनू दीपिका हर्ष सौरुआ विवेकानन्द, दिव्यांशी, मन्नत आर्यन व सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे शारिरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी, ज्योति कुमारी ने श्वेता को शुभकमनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया!