सिरमौर के एक ही परिवार के ऐसे अनेकों लाल जो बनें है आज सचमुच लाजवाब और बैमिसाल

0
189

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के एक ऐसे दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा के अन्तर्गत गांव पनजोड में ऐसा परिवार जहां आज से दशकों पूर्व से अनेकों उच्च पदों को सुशोभित करते आ रहे हैं जहां से शाय़द ही शिलाई ,सिरमौर में इतने सारे अधिकारी एक परिवार में होना शाय़द ही नामुमकिन है आज हम आप सभी के समक्ष सर्वप्रथम इस परिवार से श्री यशपाल शर्मा जी का जिक्र करना चाहेंगे जो पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे हैं और जो पूर्व में 1999 बेच के एचएएस अधिकारी रहें हैं जो वर्तमान में आईएएस के पद पर विराजमान हैं जिन्होंने उस दौर में एचएएस जैसी कठिन परिक्षाओं को उतरीण की जब शिलाई क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं दूर दूर तक नजर नहीं आती थी उस दौर में भी यशपाल शर्मा जी ने अपनी मेहनत संघर्ष ओर त्याग के बदोलत क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की जिसके उपरांत इसी गांव ओर क्षेत्र से भी मेधावी छात्रों ओर संघर्षरत परिक्षार्थियों ने एचएएस जैसी परिक्षाओं को पास किया यशपाल शर्मा जी ने हिमाचल में विभिन्न पदों को सुशोभित किया है और 2022 में इन्होंने क्षेत्र ओर सिरमौर को फिर से गौरवान्वित करवाया जब इनकी पदोन्नति एचएएस से आईएएस में हुई जो पूरे शिलाई ओर सिरमौर के लिए गर्व का विषय रहा यशपाल शर्मा जी वर्तमान में पिछले पांच वर्षों से सचिव विधानसभा के पद को सुशोभित कर रहे हैं मेरे अनुभवों अनुसार इनके पूरे परिवार को इतना गौरवमई ओर सक्षम बनाने के लिए इनके ताऊजी श्री बारू राम जी की सबसे अहम भूमिका बताई जाती है जो क्षेत्र के लोग भी बताते हैं जिन्होंने खुद शास्त्री के पद पर अपनी अनूठी पहचान ओर सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में दी है ओर इनके मार्गदर्शन में पूरा परिवार पूर्व के कई दशकों से सानिध्य ओर आशिर्वाद प्राप्त कर रहा है यशपाल शर्मा जी के दूसरे बड़े भाई श्री डा धर्मपाल शर्मा जी वर्तमान में नौणी युनिवर्सिटी सोलन में (HOD) Department of Fruit science के पद पर विराजमान हैं और दशकों से बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और इसी परिवार में दूसरे छोटे भाई श्री संतोष शर्मा जी जो वर्तमान में डीएसपी के पद पर विराजमान हैं जो 2010 के एचपीएस अधिकारी है बारू राम जी के बेटे श्री प्रो जगदेव शर्मा जी जो वर्तमान में सहायक प्रोफेसर भूगोल के पद पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं वहीं श्री जगत राम जी के बेटे और जो जगत राम जी खुद भी शास्त्री के पद पर रहे हैं और जिन्हें पूर्व में महामहिम राज्यपाल द्वारा हिमाचल प्रदेश गौरव पुरस्कार भी मिला है जो क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व का विषय है एक ओर छोटे भाई कुलदीप शर्मा जी जो इंस्पेक्टर इनकमटैक्स में अपनी अहम सेवाएं प्रदान कर रहे तो इन्हीं के एक ओर छोटे भाई श्री प्रो संदीप शर्मा जी जो वर्तमान में सहायक प्रोफेसर भूगोल के पदों पर पांवटा साहिब में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और इसी परिवार की ऐसी अनेकों पुत्रवधू भी उच्च पदों पर सुशोभित हैं जो परिवार आज समस्त शिलाई व सिरमौर को समय समय पर गौरवान्वित महसूस करवा रहा है और भविष्य में भी करवाता रहेगा ऐसी हमें उम्मीद ओर विश्वास है और यहां देखने वाली बात यह है कि इस परिवार के जितने भी बड़े बड़े पदों को सुशोभित कर रहे हैं उन सभी के अन्दर आज भी अपने क्षेत्र गांव ओर समाज के प्रति एक अनूठी लग्न और उत्सुकता देखने को मिलती हैं जिन्हें हम साधारण शब्दों में ज़मीन से जुड़े व्यकित्व कहना चाहेगे ओर अपने अतीत को संजोकर आज भी घर आने ओर अपने पूर्वजों और इस परिवार के मार्गदर्शक ओर प्रेरणा स्रोत श्री बारु राम शास्त्री जी के आदेशानुसार ओर मार्गदर्शन में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं… स्वतंत्र लेखक-हेमराज राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here