सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजित।

0
79

* एएसपी सिरमौर बबीता राणा के द्वारा किया गया वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
* एएसपी बबीता राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सिरमौर का एक कार्यक्रम नव वर्ष के उपलक्ष में अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में होटल ग्रैंड रवेरा बाता पुल पांवटा साहिब में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कमांडेंट 6th IRBN बबीता राणा तथा विशेष अतिथि सुखदर्शन ठाकुर रिटायर डीएसपी तथा थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान थे।इस कार्यक्रम में संगठन के नए साल के कैलेंडर का विमोचन किया गया।अध्यक्ष द्वारा सरकार से मांग रखी गई की वर्ष 2016 के बाद रिटायर पुलिस कर्मचारियों के छठे वेतन आयोग के बकाया भत्तों का भुगतान व लीव इन केशमेंट का भुगतान शीघ्र किया जाए । तथा पेंडिंग मेडिकल बिलो का भुगतान शीघ्र किया जाए।इसके इलावा उभरते गायक कन्नू वर्मा व गिटारिस्ट दीपक तोमर ने अपने गानों से समा बांधा। कार्यक्रम में संगठन के मुख्य सलाहकार गुरशरण सिंह,वरिष्ठ उप अध्यक्ष प्रकाश चंद, रूपिंदर पासी, मोहन सिंह सैनी,बलबीर जस्ता,अशोक कुमार,पवन भल्ला,दलजीत सिंह, राकेश कुमार ,आदि लगभग 60 के करीब रिटायर कर्मचारियों ने भाग लिया।