हिमाचल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विशेष पैकेज दे केंद्र

0
68

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का जल्द समाधान करे केंद्र सरकार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के विकट आर्थिक हालात देखते हुए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करें।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रारकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की है इसकी एवज में केंद्र सरकार को प्रदेश की कोई विशेष आर्थिक मदद देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म हो गया है इसलिए केंद्र सरकार को प्रदेश की खुले मन से मदद करनी चाहिए। प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि प्रदेश में उद्योगिक विकास के लिए भी कोई पैकेज जारी किया जाना चाहिए। इससे प्रदेश आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नव गठित एनडीए सरकार को बधाई दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में चुनी गई कोई भी सरकार जनमत का एक बड़ा हिस्सा होती है और उसका पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का किसी भी स्तर पर हनन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी दो ऐसी समस्याएं है जिनका जल्द कोई समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री को देश और प्रदेश के लोगों के साथ किए सभी चुनावी वादों को भी पूरा करने की दिशा में जल्द कदम उठाने चाहिए।

….राकेश शर्मा