हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा माजरा द्वारा नाबार्ड के तत्वधान में गांव माजरा दोसडका में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शाखा माजरा के सुभाष द्वारा उपस्थित महिलाओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाया जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदर्भ में गो डिजिटल गो सेक्यूर की ओर की पृष्ठभूमि में डिजिटल प्लेटफार्म के इस्तेमाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही साथ अपना आधार अपना पासवर्ड किसी से भी साझा नहीं करने के बारे में भी जागरूक किया गया
इसके अतिरिक्त उपस्थित महिलाओं को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण तथा जमा योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, तथा अटल पेंशन योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई शिविर में वैशाली,बाला देवी, शशि सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे।