हिमाचल से वाल्मीकि तीरथ अमृतसर पहुँची यात्रा ज़ोर दार स्वागत

0
22
timestampe=1728222367

हिमाचल से भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत यात्रा की अगुवाई लक्की तेजी द्वारा भव्य रूप दिया गया यात्रा हिमाचल से अमृतसर पहुंचने पर जगह जगह स्वागत किया गया

महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता

महासभा ऊना की अगुआई में मनाली से आई भगवान

वाल्मीकि जी की विशाल शोभायात्रा का ऊना में

शनिवार को भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा की

अगुआई वाल योग प्रकट नाथ ने की। यात्रा हजारों की

संख्या में मनाली से शुरू होकर किरतपुर, नंगल

पंजाब से होते हुए महासभा द्वारा अधिवक्ता सुनील

चौलिया के नेतृत्व में मैहतपुर द्वार पर भव्य स्वागत

किया गया। शोभायात्रा मनमोहक पालकियां और ढोल

नगाड़ों के साथ ऊना में पहुंची महासभा के प्रधान

अमित वाल्मीकि ने बताया कि यात्रा मनाली से भगवान

वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर पहुंचेगी। महासभा द्वारा संत

पुरुषों को सम्मानित किया गया।