शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवडा में चल रही अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विशाल कूपर व विश्ष्ठि अतिथि गुरदीप सिंह ने शिरकत की।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार नागवाल, एसएमसी सदस्य कृष्ण कुमार, पंचायत उप प्रधान संदीप कुमार, समाजसेवी शाकिर अली समेत सभी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसी क्रम में स्कूली छात्राओं स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम को चार चाॅद लगा दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूहगान तथा लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं ने समेत अध्यापकों ने खुब आनंद लिया।