अंबेडकर वाद की तरफ बढ़ रहा है जिला सिरमौर पुरानी मनुवादी रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर अंबेडकर वाद का संदेश दे रहे हैं सिरमौर के दलित समुदाय के शिक्षित वर्ग के लोग बीते दिनों जिला सिरमौर में सुर्खियों में रही प्रवेश भारतीय की शादी जिसमें कि किसी भी प्रकार के पंडित कर्मकांड को नहीं किया गया था वहीं पर सिरमौर में एक और शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिसमें किसी भी धर्म का प्रचार प्रसार नहीं है कार्ड को देखकर अंबेडकर वाद प्रतीत होता है क्योंकि कार्ड में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारधारा उनके संदेश दिए गए हैं कार्ड में किसी भी धर्म का प्रचार प्रसार नहीं है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं जिला सिरमौर में जाति के आधार पर प्रताड़ित लोग अब स्वयं को कुरीतियों के चंगुल से आजाद कर रहे हैं और अंबेडकर वाद की तरफ बढ़ रहे हैं कहीं ना कहीं लोग दलित समाज के महापुरुषों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रविदास जी पेरियार जी कबीर दास जी गौतम बुध आदि जी महापुरुषों के विचारों को पढ़ रहे हैं और अंबेडकर वाद की तरफ बढ़ रहे हैं आप भी देखिए शादी के कार्ड की विशेषताएं।