48 परिवारों ने अनिंदर सिंह नॉटी के नेतृत्व में थामा आप का हाथ

0
1982

48 परिवारों ने जताई श्री अरविंद केजरीवाल में आस्था और अनिंदर सिंह नॉटी के नेतृत्व में थामा आप का हाथ

आम आदमी पार्टी के तेज तर्रार नेता और प्रदेश अध्यक्ष किसान विंग अनिंदर सिंह नॉटी ने ग्राम पंचायत कुंजा में एक ही दिन दो धमाके कर सबकी बोलती बंद कर दी है। शहर के एक साथ लगती कुन्जा पंचायत के दो गांव रामपुरघाट और हाउसिंग बोर्ड के साथ लगती बस्ती से 48 परिवारों ने अनिंदर सिंह नॉटी की समाजसेवा की भावना और आम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया।
पूछने पर ग्रामीणों ने बताया की एक तो आम पार्टी गरीब हितैषी है और दिल्ली मॉडल ने उनको प्रभावित किया है, ऊपर से नॉटी जी दिन रात जनता के साथ खड़े रहते हैं। इनको मिलना और बात करना किसी भी अन्य नेता से आसान है। कोरोना के कठिन काल में भी एक ही नेता था जो बिना दिखावे सबके दुख सुख में शामिल रहा।
गौरतलब है पहले भी नॉटी ने अपने साथ क्षेत्र की दर्जनों कद्दावर हस्तियों को दिल्ली ले जाकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवा कर सबको चौंका दिया था और उसके बाद 29 मई को एक स्थानीय धर्मशाला में एक साथ सैकड़ों लोगों से आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवा कर अपना बड़ा जनाधार साबित किया था जिसके बाद से भाजपा कांग्रेस दोनो बैकफुट पर आ गई थी। इसके एक दम बाद 7 मई को भाजपा कांग्रेस के गढ़ मानपुर देवड़ा पंचायत में धाम पे चर्चा करवा कर कुल 2296 वोट की एक ही पंचायत से सैकड़ों लोगों को जोड़ कर दूसरा झटका दोनो रिवायती पार्टियों को दिया।
पूछने पर नॉटी ने बताया की वो तीन दशक से जनता के बीच हैं और किसी से कभी कुछ नहीं मांगा बस निस्वार्थ सेवा ही की तो अब जब वो जनता के बीच जा पार्टी लिए समर्थन मांग रहे हैं तो जनता निराश क्यों करेगी।
वैसे भी जनता भाजपा कांग्रेस दोनो से तंग है और दोनो के नेता बस अपना घर भरने में लगे हुए हैं।
हालिया कार्यक्रम में पार्टी से जुड़ने वाले मुख्य लोगों में रामपुरघाट से पूर्व उप प्रधान अशोक कुमार, राजकुमार,रणबीर सिंह,मुकेश,दलजिंदर,नौशाद,अनीश,इमरान,शिवकुमार, आकाश,दर्शनलाल,कमलेश देवी,रेखा रानी,मोनिका,आशाकुमारी, संगीता,राजू,ममता,आरती, सोहन प्रजापति, उज्जवल आदि और कुंजा बस्ती से अली हसन, रामकुमार, फकरू, फरमीन, शहीद, जब्बार, नाजिम, अनुराधा,मायावती, गुरदीप सिंह, बलदेव, मुरसीना ,इसराना, सलमान रमजान सहित दर्जनों परिवार शामिल हुए।