पुलिस थाना माजरा कि एक टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जाफर अली पुत्र श्री अकबर अली निवासी गांव गुलाबगढ़ डा0 कोटडी ब्यास, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 ने अपनी मलकियती जमीन में अफीम की खेती उगा रखी है जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौका पर दबिश दी तथा मौका पर जाफर अली उपरोक्त के घर के पिछली तरफ खेत में अफीम के पौधे डोडे सहित खेत में उगे पाये गए तथा मौका पर जाफर अली पुत्र श्री अकबर अली निवासी गांव गुलाबगढ, डा0 कोटडी ब्यास, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिसमौर हि0प्र0 जो कि घर पर ही उपस्थित था, पौधो को गिनती करने पर कुल 805 पौधे अफीम के पाए गए। जिनको मौका पर ही नियमानुसार नष्ट किया गया। आरोपी जाफर अली के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।