पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब क्षेत्र में खनन विभाग टीम ने अवैध खनन के खिलाफ फिर अभियान शुरू कर दिया है। अवैध खनन को संवेदनशील क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र भंगानी की टीम ने गिरि नदी के खड्ड क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध खनन में जुटे छः ट्रैक्टरों और एक टीपर का चालान काटकर 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। पुलीस की इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफिया में बड़ा हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार आरओ मामराज के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी सुरेश कुमार, वन रक्षक प्रवीण कुमार, वन कर्मी मदन सिंह की टीम ने अवैध खनन करते हुए छह ट्रैक्टर चालकोंं और एक टीपर चालक को दबोच लिया। अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर चालकों को जैसे ही भनक लगी कि वन विभाग की टीम ने छापामारी शुरू की है तो कुछ चालक ट्रैक्टरों को खाली कर मौके से भागने लगे।
आरओ भगानी मामराज ने बताया कि छह ट्रैक्टरों और एक टीपर चालक के खनन अधिनियम के तहत चालान कर 75 हजार रुपये जुर्माना किया है और उन्होंने बताया की उनकी इस कार्यवाही से खनन माफिया में बड़ा हड़कंप मच गया है उनकी खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहे