दिनांक 23.09.24 को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान मोटर साईकिल नम्बर *HP17F-5257 के चालक किरनेश* पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी गांव खारा डा0 जामनीवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 25 वर्ष के कब्जे से *15 लीटर नाजायज शराब* ब्रामद की। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।
इसके अतिरिक्त एक अन्य अभियोग मे पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर *जोगेन्द्र पाल* पुत्र श्री बहादुर सिंह निवासी गांव मटक माजरी डा0 माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र्0 व उम्र 41 वर्ष , जो मटक माजरी मे करियाना की दुकान करता है के दुकान मे से *10 लीटर नाजायज शराब* ब्रामद की जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।
आगे भी इसी तरह के नाजायज शराब कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।