पाँवटा विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार सुनील चौधरी ने फूलपुर,शमशेरगढ़,बांगरण, जामनीवाला,सिरमौरी ताल,टोका नगला,जोहडौं और भगवानपुर में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया । जिसमें लोगों का अपार जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है। लगभग 6-7 टोलियों के साथ दिन रात चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। देर रात तक लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।
इस दौरान माताओं,बहनों,बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवा शक्ति का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा गांव और शहरी क्षेत्र में किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए इस बार जनता उन्हें सेवा करने का अवसर जरूर प्रदान करेगी।
चुनाव प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया लिया है और प्रतिदिन बहुत सारे लोग सुनील चौधरी से जुड़ते चले जा रहे हैं।
सुनील चौधरी द्वारा चलाई गई सहयोग व समर्थन पदयात्रा का भरपूर समर्थन अब देखने को मिल रहा है।