आज किल्लोड से पाँवटा साहिब के लिए HRTC की बस सेवा पुनः बहाल कर दी गयी

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हिमाचल परिवहन की बस को हरी झंडी दिखा कर पाँवटा साहिब के लिए रवाना किया।
यह बस 7:30Am बजे किल्लोड से रवाना होगी जो वाया भगानी-खोड़ोवाला-पुरुवाला-बांगरण-शिवपुर होते हुए पाँवटा साहिब पहुँचेगी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहाँ कि पिछले दिनो Tribal की माँग पूरी होने के बाद वह गिरीपार क्षेत्र के दौरे पर आयें थे।कोविड काल में बंदिशे कम होने के बाद से इस बस की माँग स्थानीय लोगों,स्कूल,कॉलेज के छात्रों ने बस की माँग की थी।
माननीय उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर जनमंच के कार्यक्रम के लिए ज़िला सिरमौर के दौरे पर आए थे।
उन्होंने इस माँग को पूरा कर दिया और आज से बस प्रारम्भ हो गयी हैं।उन्होंने स्थानीय जनता की और से माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और माननीय परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का धन्यवाद किया।
इस मौक़े पर उन्होंने बस चालक और बस परिचालक को सम्मानित भी किया।
इस मौक़े पर एसडीएम पाँवटा विवेक महाजन,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी,राहुल चौधरी,कलम तोमर,विकेश तोमर,भूपसिंह,उपप्रधान अनिल सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

दिन रविवार को शिव मंदिर प्रांगण बद्रीपुर में विधिवत आयोजित हुई

सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अभद्र भाषा पर रोष व्याप्त मुस्लिम समाज ने पावटा एसडीएम कार्यालय तक निकाली रैली दिया ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *