आज सैनिक आरामघर पांवटा साहिब में लगा मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर

0
83

ई-एडेन केयर होस्पिटल (eEden Critical Care Hospital Pvt. Ltd.) चंडीगढ़ ने भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सहयोग से क्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए 28 अप्रैल 2024 रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया। जिसमें की ई-एडेन केयर होस्पिटल से प्रतिष्ठित चिकित्सकों और साहयकों की टीम द्वारा सभी प्रकार के चिकित्सा परामर्श एवं शूगर, बीपी तथा ईसीजी इत्यादि की जांचे बिल्कुल मुफ्त में की गई।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से वर्तमान में आमजनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं व परामर्श घर द्वार ही मिल जाती है। इस शिविर के आयोजन से सेंकड़ों लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
इस चिकित्सा शिविर में संगठन की तरफ से संरक्षक डॉक्टर एस० पी० खेड़ा, अध्यक्ष करनैल सिंह, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठुंडू व स्वर्णजीत, कोषाध्यक्ष तरूण गुरंग, सलाहकार मामराज के अलावा कई भूतपूर्व सैनिकों के अलावा ई-एडेन केयर होस्पिटल का स्टाफ शामिल रहे।