इंद्रजीत सिंह मिक्का ने किया शक्ति प्रदर्शन के साथ चुनावी शंखनाद

0
472

इंद्रजीत सिंह मिक्का जी ने बद्रीपुर चौक से ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला तक आपने भारी संख्या में इक्कठे हुए सैंकड़ों युवा समर्थको के साथ एक शक्ति प्रदर्शन किया और आने वाले विस चुनाव 2022 के लिए अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है
इंद्रजीत सिंह मिक्का हिमाचल युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष एवम एक समाजसेवी प्रवृति के व्यक्ति हैं जिनके पास से कोई भी असहाय व्यक्ति नरास नही लोटा
इंद्रजीत सिंह मिक्का जी के चुनावी शंखनाद फूकने से राजनीति गलियारों में मानो एक हलचल सी मच गई है क्योंकि इंद्रजीत सिंह मिक्का ही भी व्यक्ति है जो राजनीति के बड़े–बड़े धुरंधरो को हरा सकते हैं और सभी को साथ ले कर चल सकते हैं क्योंकि इनका इरादा पैसा कमाना नहीं बल्कि जन सेवा करना है
जिससे आम जानता भली भांति परिचित है

और अगर जानता को मोका मिलता है तो इस बार राजनीति में बड़ा उलटफेर होना जायज हैं क्योंकि जानता जानती है की फिर उन्हें ना तो किसी कार्य के लिए परेशान नही होना पड़ेगा ना किसी कमीशन खोर को कुछ खिलाना पड़ेगा

इसके साथ मिक्का जी का कहना है की यदि जनता ने उन्हें जन सेवा के लिए साथ देने का मन बना लिया है तो वो किसी की भी उम्मीद नहीं तोड़ेंगे