रोटरी पावंटा ने महिला शक्ति को सशक्त करने बारे पहल करते हुए आज एक और प्रोजेक्ट किया। रोटरी पावंटा प्रधान महेश खुराना ने अपनी टीम के साथ मिलकर “नवरात्रि रोटरी संग” नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत इन्होंने सरकारी स्कूल की 9 छात्राओं को घर से स्कूल जाने आने को बाइसिकल प्रदान की। साइकिल पाने वाली 9 छात्राओं में 3 बहराल गवर्नमेंट स्कूल, 2 पुरुवाला गवर्नमेंट स्कूल व 4 छात्राएं गवर्नमेंट गर्ल स्कूल पावंटा की हैं। साइकिल पा कर छात्राओं के हौंसले बुलंद हैं व मन में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कुछ कर दिखाने का जुनून भी दिखा। प्रधान महेश खुराना ने बताया कि रोटरी पावंटा इस प्रोजेक्ट को हर साल करेगा। महेश ने कहा की छात्राओं को अपनी खुद की पहचान बनानी है ताकि वो खुद अपने बूते पर समाज में बदलाव लाकर पूरे महिला वर्ग को उचित स्थान दिलाएं।
इस प्रोजेक्ट में रोटरी की पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता शर्मा ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत की। उन्होंने बताया कि रोटरी समय – समय पर ऐसे कार्य करता रहता है जो महिलाओं के उत्थान के लिए एक कड़ी की तरह काम करते हैं। उन्होंने छात्राओं को ट्रैफिक के नियम का खयाल रखते हुए साइकिल चलाते हुए अपने सपने पूरे करने को प्रेरणा दी। उन्होंने इनरव्हील क्लब की तरफ से हर छात्रा को एक पानी की बोतल भी प्रदान की। खास अतिथि के रूप में बहराल गवर्नमेंट स्कूल से जीवन जोशी जी व पुरुवाला गवर्नमेंट स्कूल से विशाल सर व रोटरी पावंटा से प्रोजेक्ट चेयरमैन शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश रहल, दीपक गोयल, नवीन अग्रवाल, किशोर आनंद, राखी डांग, रिपूदमन कालरा, सुमेश वर्मा, गुरप्रीत शैली, व फर्स्ट लेडी सपना खुराना ने शिरकत की।