ईमानदारी की मिसाल : कूड़े में मिला 20,000 रुपये से भरा पर्स , मालिक को लोटाया

पाँवटा साहिब : कूड़े में मिला 20,000 रुपये से भरा पर्स , मालिक को लोटाया

शहर में कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ी के ड्राइवर राजकुमार ओर सहायक शक्ति राज ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है वार्ड नंबर 5 निवासी सौरभ डिमरी ने गलती से अपना पर्स कूड़े में फेंक दिया तथा कूड़ा फेंकने वाली गाड़ी उसको लेकर डंपिंग साइट पर जा रही थी तभी सौरभ डिमरी ने फोन कर इस सारी घटना की जानकारी चालक को दी जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोकी तथा मालिक को मौके पर बुलाकर कूड़ा निकाला तो उसमें से ₹20000 से भरा पर्स तथा कागजात बरामद हो गए

जिसके बाद चालक ने पर्स मालिक को लौटा दिया जहां इस समय लोग कुछ रुपयों के लिए बेईमानी तथा अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते वही ₹20000 की राशि से भरे पर्स को लोटा कर कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर राजकुमार ओर सहायक शक्ति राज ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

सिरमौर जिला में पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण -उपायुक्त

पांवटा साहिब विस क्षेत्र की मतगणना हेतु तैयारियां पूर्ण- विवेक महाजन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *